India wins toss in their second match in the ICC Women World Cup. India are facing West Indies after the defeated host England by 35 runs. Brimming with confidence after upstaging England, India would look to continue the winning momentum when they take on the West Indies in their second match of the ICC Women's World Cup.
आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का सातवां मैच भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टाउंटन में खेला जा रहा है। भारत ने जहां टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से हराकर जीता था वहीं वेस्टइंडीज की टीम को उसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।